America में पेट्रोल का दाम पानी से कम 2020। Petrol price less than water in America

America mai petrol price

क्या आपको पता है American में पेट्रोल की कीमत पानी से सस्ता है अमेरिका में 1 लीटर पेट्रोल जहां $1 में आसानी से मिल जाता है तो वही पानी के लिए 20 से 25 डॉलर देने पड़ते हैं आप यह जान लीजिए की हम उस बंद बोतल पानी की बात कर रहे है।

अभी तक आपको यह समझ में नहीं आया होगा कि आखिर कितना सस्ता है अमेरिका में आइए जानते हैं हम साधारण भाषा में अमेरिका में बात करें तो अमेरिका के लोगों के लिए पेट्रोल 1 लीटर ₹1 के बराबर हुआ।

अगर हम वही भारत की बात करें तो जहां पर आपको 1 लीटर पेट्रोल के लिए 70 से 75 के आसपास आपको देने पड़ेंगे आप समझ सकते हैं कि अमेरिका भारत  कितना आगे है।

अगर अभी भी आप नहीं समझे तो तो आपको हम डिटेल में लेकर चलते हैं सबसे पहले आपको अमेरिका की डॉलर करेंसी को समझना तब आप समझ पाएंगे

आइए जानते हैं की अमेरिका में डॉलर करेंसी क्या होती है किसी भी देश में वस्तुओं को मापने के लिए मुद्रा प्रणाली को अपनाना पड़ता हैं

मुद्रा प्रणाली किसी भी देश में उपस्थित संसाधन पर निर्भर करता है कि उस देश में कितना संसाधन है यदि किसी देश में संसाधन अधिक मात्रा में मैं तो उस वस्तु की कीमत बहुत कम होती है।

इसी प्रकार अगर किसी देश में संसाधन कम मात्रा में उपस्थित है तो उस देश में आपको उस वस्तु की कीमती अभी हो जाती है।

यह तो आपने जान लिया की वस्तु की कीमत संसाधन पर निर्भर करती है तो इसका यही कारण है अमेरिका में संसाधन बहुत ज्यादा मात्रा में है जिसके कारण अमेरिका में आपको पानी से भी सस्ता पेट्रोल मिलता है।