Corona Vaccine Update in India कोरोना वैक्सीन से एक कदम दूर हैं हम आप रहिए सुरक्षित!

कोरोनावायरस से 200 से ज्यादा देश का हालात इस वक्त बुरा हाल है इस महामारी से निजात पानी के लिए पूरे दुनिया के वैज्ञानिक कोरोनावायरस के वैक्सीन बनाने में लगे हैं कई देशों में वैक्सीन बन चुकी है जिसका ह्यूमन ट्रायल किया जा रहा है कई वैक्सीन अंतिम ट्रायल (चिकित्सकीय परीक्षण) पर है हालांकि वैक्सीन बनाने का तरीका थोड़ा अलग है वह  पौधा आधारित वैक्सीन बना रहा हैं कई देश जैसे अमेरिका रूस जापान भारत न्यू यॉर्क अपने-अपने देश में ह्यूमन ट्रायल कर रहे हैं ।

Corona Vaccine
Corona Vaccine.
कोरोनावायरस का वैक्सीन अगर बन गया तो उसे अलग-अलग देशों तक पहुंचने में बहुत टाइम लग सकता है तो इसके लिए आप सब को कोरोनावायरस से इस वक्त जितना हो सके दूरी बनाए रखें बार बार हाथों को सेनीटाइज
करें

कोरोनावायरस से बचने के लिए आप मास्क का प्रयोग जरूर करें क्योंकि इस इस वक्त कोरोनावायरस का वैक्सीन पूरी तरीके से अभी तक तैयार नहीं हुआ है इसका ह्यूमन ट्रायल चल रहा है।


कोरोनावायरस से बचने का रामबाण उपाय।
इस कोरोना महामारी से बचने के लिए आपको हर दिन पोस्टिक आहार लेना है जैसे फल, हरा सब्जी, दूध, दही इसके साथ साथ आपको चाय और चीनी  मीठा पदार्थों को ना हो सके आप कम से कम  ग्रहण करना है।

कोरोनावायरस आपके शरीर में हवा के द्वारा प्रवेश करता है और भोजन के द्वारा आपकी मुंह के जरिए आपके शरीर में मुख्य रूप से कोरोनावायरस इन्हीं दो रास्तों से आपके शरीर में प्रवेश करता है।

वैज्ञानिकों की तरफ से कहां गया है यह वायरस पशुओं में पाए जाने वाले वायरस है हालांकि अब यह मनुष्य से मनुष्य में तेजी से फैल रहा है इसलिए

आपको कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों से दूर रहना है।

कोरोनावायरस महत्वपूर्ण जानकारी।

✓ वैसे लोग जो बीमार है, आप उसके निकट       संपर्क में आने से बचें।

✓ अगर किसी व्यक्ति को खांसी अथवा छीक कह    रही हो वैसे व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें।

✓ अगर आप बीमार हैं तो सावधानी हेतु घर पर रहिए।

✓ अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं।


✓ अगर आप सार्वजनिक आस्थान से आए हैं तो आने के बाद कम से कम 20 सेकंड के लिए अपना हाथ अवश्य धोएं।

✓ साबुन और पानी उपलब्ध नहीं हो तो एक अच्छे हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें। 


✓अपने हाथों को धोए बिना अपनी आंख,नाक और मुंह को ना छूये


✓ आप को बुखार खांसी जुखाम और सांस लेने में कठिनाई हो रही है तुरंत डॉक्टरों से सलाम ले।


✓ जितना हो सके आपको घर पर ही रहना है अपने दोस्तों रिश्तेदारों के घर नहीं जाना है जब तक की कोरोना महामारी समाप्त ना हो जाए।

Corona Vaccine Update in India कोरोना वैक्सीन से एक कदम दूर हैं हम आप रहिए सुरक्षित!